Uttarakhand : 22 से 27 मार्च तक 5 सीटों पर BJP के नामांकन, कांग्रेस आज इन 2 नेताओं पर लगा सकती है मुहर…

Uttarakhand : 22 से 27 मार्च तक 5 सीटों पर BJP के नामांकन, कांग्रेस आज इन 2 नेताओं पर लगा सकती है मुहर...

देहरादून : भाजपा ने तय की लोकसभा उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि, कांग्रेस में स्थिति अभी साफ़ नहीं। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों का नामांकन 22 से 27 मार्च तक होगा। सभी प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूद रहेंगे। BJP’s nomination on 5 seats from 22 to 27 March

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर होने प्रत्याशियो के नामांकन करने की घोषणा कर दी है। 22 से 27 मार्च तक बीजेपी के प्रत्याशियों का नामांकन होगा। प्रत्येक प्रत्याशियों के नामांकन में सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद होंगे। साथ ही इन कार्यक्रमों में केंद्रीय नेता की मौजूदगी भी होगी। अलग-अलग तिथियों पर बीजेपी पांच अलग-अलग सीटों पर नामांकन करेगी. BJP’s nomination on 5 seats from 22 to 27 March

इन तिथियों पर होंगे नामांकन:

22 मार्च अल्मोड़ा
23 मार्च हरिद्वार
27 मार्च नैनीताल
26 मार्च गढ़वाल
27 मार्च टिहरी गढ़वाल

कांग्रेस की दो सीटों पर अभी भी है इंतज़ार, आज हो सकती है घोषणा

भारतीय जनता पार्टी सभी पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। लेकिन कांग्रेस अभी भी नैनीताल और हरिद्वार में टिकट फाइनल नहीं कर पाई है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अच्छी पकड़ है। BJP’s nomination on 5 seats from 22 to 27 March

कांग्रेस हरिद्वार सीट से हरीश रावत को उतारना चाहती है, जबकि हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत को उतारना चाहते हैं। नैनीताल से कांग्रेस के टिकट पर भुवन कापड़ी और यशपाल आर्य प्रमुख नाम हैं। वहीं, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला, गढ़वाल से गणेश गोदियाल व अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा के नामों पर मुहर लग चुकी है। BJP’s nomination on 5 seats from 22 to 27 March