Roorkee : नेशनल हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट ने लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर चलाया अभियान….

Roorkee : नेशनल हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट ने लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर चलाया अभियान....

रूड़की (जर्नलिस्ट काशिफ सुल्तान) : नेशनल हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट की आज रुड़की में एक सभा आयोजित की गई जिसमे सभी मेंबर्स की मौजूदगी में ये तय किया गया की लोकसभा चुनाव के लिए लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर एक अभियान चलाया जाए जिस के लिए प्रतिदिन कैंप लगाए जाएं। National Helping Hand Trust launched a campaign

गांव दर गांव मोहल्ला दर मोहल्ला जाकर लोगों को उनके वोट बनवाने एवं मतदान करने को लेकर जागरूक किया जाए।
TNHH के अध्यक्ष नौशाद हाशमी जी ने सभी पदाधिकारियों को इस अभियान के लिए कमर कस लेने को कहा। National Helping Hand Trust launched a campaign

नौशाद हाशमी जी ने कहा की सभी पदाधिकारी एवं मेंबर्स मतदान के दिन तक इस कार्य को रुकने नहीं देंगे। अपने अपने रोजाना के कामों से समय निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया करेंगे। National Helping Hand Trust launched a campaign

हरिद्वार लोकसभा के प्रत्येक क्षेत्र में कैंप लगा कर लोगों को जागरुक करेंगे। आज की सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं संस्था के मेंबर्स ने अपनी सहमति दिखाई और एकजुट होकर इस मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने का संकल्प लिया National Helping Hand Trust launched a campaign