रुड़की (मोनिश शाह) : पिरान कलियर मेहवड़ में पुल के पास नई गंगनहर पैर फिसलने से एक युवक डूबकर लापता हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जल पुलिस और गोताखोर की मदद से युवक की तलाश में जुट गई है। Young man who went to wash his hands in Ganganahar drowned


जानकारी के अनुसार रविवार को नदीम पुत्र इकबाल निवासी पनियाला थाना गंगनहर अपने साथियों के साथ फेरी कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मेहवड़ पुल के पास पहुँचे तो नहर में हाथ धोने के लिए गया। Young man who went to wash his hands in Ganganahar drowned

इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी के बहाव में आकर डूबकर लापता हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस डूबकर लापता हुए युवक की तलाश में जुट गई है। जल पुलिस और गोताखोर की मदद से डूबकर लापता हुए युवक की तलाश की जा रही है। Young man who went to wash his hands in Ganganahar drowned
