Weather Update : हरिद्वार में घने कोहरे का अलर्ट, वाहन चालक सावधान…

Weather Update : हरिद्वार में घने कोहरे का अलर्ट, वाहन चालक सावधान...

हरिद्वार : उत्तराखंड में सर्दी के सितम से राहत नहीं मिल रही। गलन वाली ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में कोहरे के सितम के चलते पहाड़ों से ज्यादा ठंड है। Alert of dense fog in Haridwar

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है 25 जनवरी के बाद कोहरा छंटना शुरू होगा। इस तरह अगले कुछ दिनों में कोहरे से राहत मिल सकती है, हालांकि फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। आज मंगलवार को दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई, लेकिन राहत नहीं मिल रही। मौसम विभाग की मानें तो आज हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में घना कोहरा छाया रहेगा। इसे देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है। Alert of dense fog in Haridwar

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों धूप खिल रही है, लेकिन यहां पर भी सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में गलन वाली ठंड खूब परेशान कर रही है। Alert of dense fog in Haridwar

उत्तरकाशी में आज बादलों के बीच हल्की धूप खिली है। पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और कैम्पटी में मौसम साफ है, लेकिन ठंडी हवा चलने से मौसम में ठंड बढ़ गई है। हरिद्वार में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। यहां पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। Alert of dense fog in Haridwar

अगर आप भी उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों की यात्रा पर निकल रहे हैं तो मौसम का ध्यान रखें। यहां कोहरे के चलते सफर जोखिमभरा बना हुआ है। इसलिए वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें। पहाड़ी इलाकों में भी पाले के चलते परेशानी बढ़ी है। Alert of dense fog in Haridwar