Haridwar : धर्मनगरी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व CM धामी, पतंजलि गुरुकुलम् की रखेंगे आधारशिला

Haridwar : धर्मनगरी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व CM धामी, पतंजलि गुरुकुलम् की रखेंगे आधारशिला

हरिद्वार : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय में ‘गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम’ के शिलान्यास समारोह में शामिल होने पहुंचे। रक्षामंत्री पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखेंगे। Defense Minister Rajnath Singh & CM Dhami reached Haridwar

पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस और स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती तथा गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। Defense Minister Rajnath Singh & CM Dhami reached Haridwar

118 साल पहले स्वामी दर्शनानंद द्वारा तीन बीघे जमीन, तीन ब्रह्मचारी और तीन चवन्नियों के साथ शुरू किए गए गुरुकुल का नाम स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर होगा। Defense Minister Rajnath Singh & CM Dhami reached Haridwar

10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पतंजलि गुरुकुलम के नए सात मंजिला परिसर में करीब 1500 छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं भी होंगी। कार्यक्रम में एमिटी के अध्यक्ष अशोक चौहान शिलान्यास समारोह में उपस्थित शामिल होंगे। Defense Minister Rajnath Singh & CM Dhami reached Haridwar