Uttarakhand : IAS दीपक रावत पर BJP विधायक ने लगाए गंभीर आरोप!

Uttarakhand : IAS दीपक रावत पर BJP विधायक ने लगाए गंभीर आरोप!

रुद्रपुर : रुद्रपुर के विकास भवन के मुख्य गेट पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ समर्थकों के साथ धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सड़कें बीचों बीच खोदी गई है। BJP MLA made serious allegations against IAS Deepak Rawat

जिससे हादसों में लोग घायल होते हैं। सीडीओ से बैठक के बाद भी सड़कें ठीक नहीं की गई। वहीं, भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आए हैं। BJP MLA made serious allegations against IAS Deepak Rawat

जिला योजना में राजनीतिक दवाब में टोकन मनी दी जा रही है। जिला योजना में दिए गए प्रस्तावों पर कार्य नहीं हो रहे हैं। जिला योजना की जिओ की कॉपी लेकर उठूंगा। पैसा देकर काम हो रहे हैं। BJP MLA made serious allegations against IAS Deepak Rawat

छोटा राज्य है। यूपी था तो विधायकों का सम्मान होता था। लेकिन अफसर अब ऊंची पकड़ के चलते सम्मान करना भूल गए। कार्यकर्ता पर फर्जी तरीके से गुंडा एक्ट लगाया है। चार बार कहने के बाद भी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने उनकी नहीं सुनी। BJP MLA made serious allegations against IAS Deepak Rawat

जिसके बाद हाईकोर्ट में जाना पड़ा। विधानसभाओं में हर जगह ऐसी हालत हैं। वहां पर डॉ.गणेश उपाध्याय, मीना शर्मा, हरीश बावरा, रमेश तिवारी, किच्छा नगर अध्यक्ष बबलू चौधरी BJP MLA made serious allegations against IAS Deepak Rawat

किच्छा के निवर्तमान पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, गुलशन सिंधी, अशोक चुग, एम्यू खान, जीवन जोशी, विजय यादव, बलविंदर धजू, सुरेश गौरी, नजाकत खान सहित अनेक मौजूद हैं। BJP MLA made serious allegations against IAS Deepak Rawat