Uttarakhand : भवनों में लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र, दिव्यांगजनों को मिलेगी ये सुविधाएं…

Uttarakhand : भवनों में लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र, दिव्यांगजनों को मिलेगी ये सुविधाएं...

देहरादून : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में मिसिंग लिंक से पोषित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मिसिंग लिंक द्वारा फंडिंग किए जाने पर सहमति बनी। Solar power plants will be installed in buildings

वहीं मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी पुराने एवं नए बनाए जाने वाले सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाने की सम्भावनाओं को तलाशते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। Solar power plants will be installed in buildings

मुख्य सचिव ने कहा कि पूर्व में स्वीकृत प्रस्तावों की प्रगति को पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर लगातार अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति में लगातार इन प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग की जाएगी। Solar power plants will be installed in buildings

साथ ही विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मिसिंग लिंक द्वारा फंडिंग किए जाने पर सहमति बनी।बता दें कि मिसिंग लिंक के तहत ऐसे प्रस्तावों को स्वीकृति दी जाती है। Solar power plants will be installed in buildings

जिन्हें जनपदों में किसी भी योजना के तहत फंडिंग नहीं हो पाती, ऐसे प्रोजेक्ट्स को मुख्य सचिव कोष से फंडिंग की जाती है। बैठक के दौरान अधिकतर प्रस्तावों को विभागीय बजट से ही स्वीकृति मिली। Solar power plants will be installed in buildings

बताया जा रहा है कि सीएस ने दिव्यांगजनों हेतु टॉयलेट्स के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत सभी जनपदों में दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। Solar power plants will be installed in buildings

इस अवसर पर सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, सी. रविशंकर,एच. सी. सेमवाल एवं अपर सचिव रोहित मीणा सहित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे। Solar power plants will be installed in buildings