
रूड़की : देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार आए दिन तमाम तरह की नई योजनाएं बना रही है। वहीं रुड़की शहर में लाखों रुपए की पॉलिथीन का जखीरा अवैध तरीके से एक मकान में चल रहा था। जिसे GST विभाग GST department’s raid की टीम ने बरामद किया है। विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच हुआ है।


लाखों की प्रतिबंधित पॉलिथीन का जखीरा बरामद
सूत्रों के मुताबिक जीएसटी विभाग को सूचना मिली थी। जिसके बाद ये छापेमारी की कार्रवाई की गई। जीएसटी विभाग ने छापा मारकर GST department’s raid सरकार के खाते में लाखों रुपए का जुर्माना वसूल कर आय में बढ़ोतरी कर डाली। जीएसटी विभाग के द्वारा कार्रवाई की सूचना जैसे ही नगर निगम के अधिकारियों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए।

पॉलिथीन स्वामी से वसूला एक लाख का जुर्माना
बता दें कि पूरा मामला नगर निगम से 200 मीटर की दूरी पर मोहल्ला कानूनगोयान निकट बादशाह होटल का है। जहां पर एक मकान में प्रतिबंधित पॉलिथीन के सैंकड़ों कट्टों को कमरों में रखा गया था। वहीं जीएसटी विभाग के असिटेंट कमिश्नर ए.के.सिंह का कहना है कि पॉलिथीन स्वामी पर एक लाख का जुर्माना वसूला गया है। GST department’s raid

GST विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप
असिटेंट कमिश्नर ने बताया कि जांच के बाद और भी बड़ी कार्यवाही की जा सकती है। वहीं टीम के द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन के सैंकड़ों कट्टे टेम्पो में भरवाकर अपने कब्जे में लिए गए। वहीं जीएसटी विभाग GST department’s raid की इस बड़ी कार्यवाही के बाद से रुड़की के अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

