देहरादून : वाहन चालकों के लिए काम की खबर है। नए साल पर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। अगर आप नए साल के जश्न में होश खोकर अंधाधुंध गाड़ी दौड़ाते या रफ्तार के रोमांच खोए मिलते है तो आप पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी कर ली है। अगर आपने गलती से भी कोई गलती की तो आपका ऑनलाइन चालान हो जाएगा। License canceled with online challan
इतना ही नहीं असके साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और गाड़ी को ब्लॉक भी कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने चालक का DL यानी ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की जो तैयारी की है, उसमें शराबी व बेलगाम गति से वाहन चलाने वालों की खैर नहीं होगी। यातायात व परिवहन नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध परिवहन विभाग सख्त हो गया है। License canceled with online challan
बताया जा रहा है कि अब सर्वोच्च न्यायालय की ओर से निर्धारित सड़क सुरक्षा से जुड़े छह अपराध में सीधे ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इन अपराध में पहले तीन माह के लिए लाइसेंस निलंबित होता था, लेकिन अब लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। License canceled with online challan
यही नहीं, संबंधित चालक 12 माह तक नया लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन भी नहीं कर सकेगा। इतना ही नहीं शराब पीकर वाहन चलाने समेत बेलगाम गति व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों को लाइसेंस के विरुद्ध की गई निरस्तीकरण की कार्रवाई में सुनवाई का अवसर भी नहीं दिया जाएगा। हालांकि, दोपहिया पर हेलमेट न पहनने और ट्रिपल राइडिंग करने पर लाइसेंस को तीन माह के लिए निलंबित करने का नियम यथावत रहेगा। License canceled with online challan