उत्तर प्रदेश के बांदा में तैनात एक महिला सिविल जज ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) को चिट्ठी लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. महिला जज ने बाराबंकी में तैनाती के दौरान जिला जज द्वारा शोषण करने का आरोप लगाया है.
महिला जज के मुताबिक उनका शारीरिक, मानसिक शोषण किया गया है. उन्हें प्रताड़ना मिली. न्याय की गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब जिंदगी खत्म करने की अनुमति मांगी है. महिला जज ने अपने पत्र में कहा उसे इसकी इजाजत दी जाए ताकी वह हर कामगार महिला के लिए एक मिसाल बन सके.
उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि, ‘मैं सिविल जज हूं. एक जज ने मेरा शारीरिक शोषण किया. न्याय नहीं मिल रहा. बहुत पीड़ा में हूं..ये खुला पत्र है. सबको न्याय दिलाने वाले खुद न्याय मांग रहे हैं..’
नीचे पढ़िए महिला सिविल जज की चिट्ठी.