देहरादून पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कराकर फरार चल रहे आरोपियों के घर पर कुर्की की कार्रवाई के नोटिस चस्पा किए हैं। आरोपियों के घर ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कराई गई।

आरोपियों के घर किया नोटिस चस्पा
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक छह फरवरी को मोबिन अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि असद खान निवासी वाणी विहार बिना अनुमति के अवैध तमंचा के साथ उसके घर में घुसा। असद ने उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। उसने असद को घर पर ही पकड़ रखा है।
झूठा मुकदमा कराया था दर्ज
पुलिस की टीम ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मामले को लेकर दूसरे पक्ष के शाहिद अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने मुकदमा दर्ज कराया कि मोबिन, मोइनुद्दीन ने असद खान को अपने घर में बंदी बनाया हुआ है। इसके साथ ही उसके साथ मारपीट भी की।
जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया की मुकदमे की निष्पक्ष जांच के लिए दो टीमें गठित की गई।