स्वतंत्र चेतना लक्सर ।
खानपुर विधानसभा के पत्रकार सुशील कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफर्म श्एक्सश (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से हरिद्वार पुलिस को अवगत कराया
है कि यूट्यूब चैनल पर अमजद 9211 नामक एक व्यक्ति द्वारा लगातार अश्लील और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए वीडियो कंटेंट अपलोड किया जा रहा है। पत्रकार झा के अनुसार, यह व्यक्ति रुड़की क्षेत्र का रहने वाला है और उसके वीडियो में प्रयुक्त भाषा न सिर्फ सामाजिक दृष्टिकोण से आपत्तिजनक है, बल्कि इसका बच्चों की मानसिकता और व्यवहार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि ऐसे कंटेंट के कारण अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों को मोबाइल फोन देने में डर बना रहता है, क्योंकि आशंका रहती है कि कहीं बच्चे ऐसे वीडियो ना देख

लें। पत्रकार ने कहा कि इस प्रकार की अश्लीलता से बच्चों की शिक्षा और मानसिक विकास पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। घर का माहौल भी बिगड़ रहा है। यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफर्म पर ऐसे कंटेंट की मौजूद्गी चिंता का विषय है। सुशील कुमार झा ने हरिद्वार पुलिस से आग्रह किया है कि अमजद 9211 द्वारा यूट्यूब पर अपलोड की गई पूर्व की सभी अश्लील व अभद्र वीडियो को हटवाया जाए तथा भविष्य में इस प्रकार के कंटेंट को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि समाज में इस प्रकार की डिजिटल गंगी पर रोक लगाई जा सके।