देवरिया शहर के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने गए एक स्कूल वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वाहन धू- धू कर जलने लगा। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
यह है पूरा मामला
शहर के कसया बाइपास रोड स्थित एसएस सेकेंडरी स्कूल का वैन बच्चों को स्कूल में छोड़ने के बाद डीजल भराने के लिए स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा। डीजल भरने के बाद वह चंद कदम आगे ही बढ़ा था, अचानक वाहन के इंजन में आग लग गई और धू- धू कर वाहन जलने लगा। चालक जान बचाने को वाहन छोड़ कर कूद गया। आसपास के लोग वहां मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लगभग 15 मिनट के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक स्कूल वाहन का इंजन समेत सीट व अन्य सामान भी जल गए।
पेट्रोल पंप से आए अग्निशमन यंत्र से आग पर पाया गया काबू
स्कूल वाहनों में अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य है, जब आग लगी तो उस समय वाहन में अग्निशमन यंत्र नहीं था। पेट्रोल पंप कर्मियों ने पंप से अग्निशमन यंत्र लेकर आए और आग को बुझाया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
आग लगते ही पंप पर पेट्रोल लेने आए लोग भागे
संयोग अच्छा था कि पेट्रोल पंप पर वाहन में आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। वाहन में आग लगते ही पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल लेने आए लोग वाहन छोड़ कर भागने लगे। दुकानदार मिट्टी फेंक कर आग को बुझाने में जुट गए
NEWS SOURCE : jagran