कहा- पेड़ हमे कई पीड़ियों तक लाभ पहुंचाते हैं, अमित शाह ने ग्रेटर नोएडा में किया पौधारोपण

ग्रेटर नोएडा: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां शुक्रवार को एक पौधा रोपा और इसी के साथ केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की संख्या चार करोड़ हो गई। केन्द्रीय गृह मंत्री ने ‘पीपल’ का पौधा रोपने के बाद उस पर पानी डाला। मंत्री ने देश भर में सीआरपीएफ के आठ भिन्न परिसरों में नवनिर्मित 15 भवनों का ई-उद्घाटन भी किया, जिसमें जवानों के लिए बैरक, एक अस्पताल और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं।

सीएपीएफ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी),सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)शामिल हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और असम राइफल्स भी इस वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा हैं।

अमित शाह ने कहा कि आज चार करोड़वां पोधा लगाने का लक्ष्य पूरा हो गया है अब वृक्षा रोपड़ अभियान के तहत हम कुंभ की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। शाह ने पीपल के पोधे को लगाकर CRPF जवान को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि CRPF के भाई बहन के सहयोग से इस लक्ष्य को पूरा किया जा सका है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमे कई पीड़ियों तक लाभ पहुंचाते हैं। पीपल से हमें आक्सीजन मिलता है, प्रयावरण की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है।

बता दें कि 12 जुलाई 2020 को इस वृहद और अनूठे वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया था। केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने वर्ष 2020 से 2022 तक केवल तीन वर्ष के छोटे अंतराल में पूरे देश में सामूहिक रूप से 3 करोड़ 55 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं। केन्द्रीय पुलिस बलों के लिए इस वर्ष में कुल 1.5 करोड़ पौधे लगाने का सामूहिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके फलस्वरूप इस अभियान के तहत कुल पौधारोपण की संख्या 5 करोड़ हो जाएगी जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति समग्र राष्ट्र के प्रयासों में पुलिस बलों के अनुकरणीय योगदान को दर्शाता है। यह धरती माता के प्रति उनकी सच्ची कृतज्ञता का प्रतीक बनकर भी उभरेगा।

NEWS SOURCE : punjabkesari