पंचकूला : हरियाणा में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी पंचकूला दौरे पर थे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए युवाओं को प्रदेश से नशे की सामाजिक बुराई को समाप्त करने का आह्वान किया। इस दौरान सैनी ने NSS के अवार्डी युवाओं और वालंटियर्स को भी सम्मानित किया।
नायब सैनी ने सौगातों की लगाई झड़ी
सीएम सैनी ने ग्रामीण युवाओं के लिए 250 इनडोर जिम का उद्घाटन करने के बाद 8 अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेत उपकरण तथा राज्य के वार्षिक खेल केलेंडर में अंतर युवा क्लब खेलों को शामिल करने की घोषणा भी की। सीएम ने घोषणा की कि प्रदेश के हर ब्लॉक में एक आईटीआई खोली जाएगी।आठ अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त उपकरण दिए जाएंगे। इन खेलों में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल मुक्केबाजी जूडो, कुश्ती ओर क्रिकेट शामिल है. हर साल खेल विभाग युवा क्लबों के लिए दो साहसिक खेल शिविरों का आयोजन करेगा। सीएम नायब सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा के हर ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खोली जाएगी। राज्य के 142 ब्लॉक में से 26 ब्लॉक ऐसे हैं, जहां आईटीआई नहीं है इन ब्लॉक में भी जल्द से जल्द आईटीआई खोली जाएगी जिस पर 400 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari