गायक ने अपने हाथों से चिता को दी अग्नि, सामने आई दिल तोड़ने वाली तस्वीरें, पंचतत्व में विलीन हुईं हंस राज हंस की पत्नी

मुंबई: मशहूर सूफी सिंगर हंसराज हंस और (बीजेपी) के पूर्व सांसद हंस राज हंसकी पत्नी रेशम कौर का बुधवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। पत्नी के निधन से सिंगर भी बुरी तरह टूट गए हैं और रेशम का अंतिम संस्कार किया गया, जहां से दिल तोड़ देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।

स राज हंत की पत्नी रेशम कौर को आज गुरुवार को पंचतत्व में विलीन किया गया। इस दौरान कई जानी-मानी हस्तियां उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुईं।

Preview


हंस राज हंस की पत्नी का अंतिम संस्कार विधिपूर्वक किया गया और पूरे परिवार और दोस्त मंडली ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह वक्त हंस राज हंस और उनके परिवार के लिए बेहद कठिन था।

Preview

सिंगर अपने हाथों से पत्नी की चिता को अग्नि देते नजर आए।

Preview

इस दौरान उनका चेहरा बेहद मायूस आए, वहीं उनके बेटों चेहरे पर भी उदासी छाई दिखी।
 Preview


परिवार के अलावा इस दुखद घड़ी में मशहूर गायक मास्टर सलीम, क्रिकेटर शिखर धवन, और अन्य कई लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और हंस राज हंस के परिवार के साथ दुख साझा किया।  

Preview

NEWS SOURCE Credit : lalluram