गोरखपुर: एसटीएफ की ओर से फर्जी व कूटरचित अभिलेखों के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी करने वालों के विरुद्ध शिकंजा कसने का क्रम जारी है। ताजा मामले में एसटीएफ ने जिले के करीब 35 से अधिक शिक्षकों के शैक्षणिक अभिलेख व निवास प्रमाण पत्रों के सत्यापन आख्या मांगी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तरफ से 11 अगस्त को पत्र जारी कर एक सप्ताह में विवरण एसटीएफ लखनऊ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में परिषदीय स्कूलों में तैनात फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी है। एसटीएफ के पास पहुंचने वाली शिकायतों की गोपनीय जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है। इधर, जिले के समाज कल्याण, माध्यमिक शिक्षा विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में तैनात 35 से अधिक शिक्षकों के विरुद्ध शिकायतें एसटीएफ के पास पहुंची हैं। एसटीएफ लखनऊ के एएसपी की तरफ महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र लिखा गया है। जिसके क्रम में महानिदेशक ने बीएसए को एक सप्ताह में सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित पत्र की पठनीय प्रति, सभी प्रपत्र, शैक्षिक अभिलेखों, निवास प्रमाण पत्रों की सत्यापन आख्या की सत्यापित प्रति गोपनीय तरीके से विशेष वाहक से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ को एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि एसटीएफ की तरफ से गोपनीय सूचनाएं मांगी जाती हैं। जिसे समय से उपलब्ध कराया जाता है।
NEWS SOURCE : jagran