रूड़की : अब रेलिंग से सजेंगे शहर के डिवाइडर-विधायक बत्रा ने किया उद्घाटन, सवा करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण

रूड़की : अब रेलिंग से सजेंगे शहर के डिवाइडर-विधायक बत्रा ने किया उद्घाटन, सवा करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण

रुड़की : नगर के सभी डिवाइडर अब रेलिंग युक्त होंगे। करीब सवा करोड़ की लागत से होने वाले इस कार्य का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा ने मालवीय चौक से किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जहां शहर कासौंदर्यकरण बढ़ेगा वहीं दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।

रुड़की में मालवीय चौक पर उद्घाटन के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में उनका यह एक कदम है उन्होंने बताया कि करीब सवा करोड़ की लागत से सेना अस्पताल तिराहे से गणेशपुर होते हुए रामनगर तक, मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन तक और नहर के बाएं किनारे पर गणेशपुर पुल से लेकर निगम पुल तक लोहे की रेलिंग लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस कार्य से दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी कोई व्यक्ति या पशु आदि बीच डिवाइडर से सड़क पार नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही डिवाइडर पर लगे पेड़ भी सुरक्षित होंगे। उन्होंने बताया कि इस रेलिंग के लगने के बाद शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि भाजपा ही चौमुखी विकास कर सकती है।

विधायक प्रदीप बत्रा के प्रयासों से लगातार नगर में विकास कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर मंडी समिति अध्यक्ष बृजेश त्यागी, लोनिवि अवर अभियंता अतुल राणा, प्रदीप नेगी,जिला मंत्री भाजपा प्रमोद चौधरी, पार्षद अमित प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप तोमर, हरीश शर्मा, सतीश यादव,अनुराग त्यागी,दिनेश पासवान आदि मौजूद रहे।