रुड़की की एक कंपनी में कार्यरत मुरादाबाद के युवक लकी का शव शुक्रवार सुबह किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला। भाइयों ने कमरे में शव लटका देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। फिलहाल गृह क्लेश के कारण आत्महत्या करना बताया जा रहा है।
यूपी के मुरादाबाद स्थित ठाकुरद्वारा निवासी लकी (26) रुड़की रोड पर एक पार्सल कंपनी में कर्मचारी था। उसके दो भाई भी कंपनी में काम करते हैं। उसने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर देह गांव में किराये पर कमरा लिया था। उसके दोनों भाई भी बराबर में ही किराये के कमरे में रहते थे।
शुक्रवार को लकी कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके भाइयों ने अंदर जाकर देखा। युवक का शव शव फंदे से लटका हुआ था। गंगनहर कोतवाली के उप निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। जांच की जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
