उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बहू से दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही ससुर को सदमा लग गया और हार्ट अटैक से मौत हो गई. हालांकि, पुलिस बीमारी से मौत होने की कही है.दरअसल, पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गावं का है. जहां एक विवाहिता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए पड़ोस के युवक पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि1 दिसंबर की रात पड़ोस का रहने वाला आशीष गुप्ता उसके घर में घुस गया और जबरन दुष्कर्म किया.
महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि विरोध करने पर आरोपी ने चाकू सटा दिया. चीख पुकार सुनकर उसका पति भी आ गया. यह देख आरोपी भाग निकला. उसका पति शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचा. जहां आरोपी व उसके दो भाइयों ने मिलकर उसके पति को धमकाया. पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
पीड़िता का कहना है कि 2 दिसंबर को ही घटना की जानकारी उसके ससुर को हो गई. जिसका सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सके और उनकी सांसें थम गई. उसने ससुर की मौत का जिम्मेदार दुष्कर्म के आरोपी व उसके भाइयों को ठहराया है.
कोर्ट में बयान दर्ज कराने की मांग
महिला ने मुकदमे के मामले में कोर्ट में बयान दर्ज कराने की भी मांग की है. घटना को लेकर पट्टी कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ित को कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जा रहा है. ससुर के मौत से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली. हालांकि जानकारी करने पर यह पता चला कि उनकी मौत हृदयगति रुकने से हुई है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram