उत्तराखंड : कॉर्बेट में बढ़ा सफारी का मूल्य, 4 घंटे की सफारी के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

उत्तराखंड : कॉर्बेट में बढ़ा सफारी का मूल्य, 4 घंटे की सफारी के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

उत्तराखंड : राज्य के जिम कॉर्बेट पार्क में सफारी का शुल्क बढ़ चुका है। बता दें कि उत्तराखंड शासन की ओर से कॉर्बेट, फाटो व सीतावनी पर्यटन स्थलों का शुल्क बढ़ाने के बाद नए शुल्क को विभाग संशोधित करने में जुट गए हैं और पार्क में डे सफारी, नाइट स्टे से लेकर फोटोग्राफी करने तक के लिए पैसे बढ़ा दिए गए हैं।

कॉर्बेट के ताजा शुल्क की बात करें तो बिजरानी, ढेला ,दुर्गा देवी, गिरिजा पर्यटन जोन में डे विजिट यानी कि 4 घंटे के लिए अधिकतम 6 लोगों तक पहले ₹1000 का परमिट कटता था लेकिन अब यह परमिट डे विजिट के लिए प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क मिलकर 6 लोगों का 3380 रुपए हो गया है इसके अलावा ₹800 गाइड व बिजरानी का ₹2500 अलग से देने होंगे। बता दें कि बिजरानी में डे सफारी करने के लिए पर्यटकों को पहले 4300 रूपए चुकाने होते थे मगर अब 6680 चुकाने होंगे इसके अलावा कॉर्बेट में फोटोग्राफर के लिए कैमरे का शुल्क भी बढ़ाया गया है।