प्रयागराज। बीएस मेहता आई हॉस्पिटल में जल्द ही आंखों का ऑपरेशन संभव होगा। हाल के दिनों में सीतापुर आई ट्रस्ट और तमिलनाडु के अरविंद आई हॉस्पिटल के अधिकारियों के दौरा के बाद तय हुआ है कि जल्द ही अस्पताल में आई सर्जन और उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिसके बाद अस्पताल में फेको विधि से ऑपरेशन अस्पताल में इस साल संभव हो जाएगा। अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉ. रमेश चंद्रा ने बताया कि आई सर्जन, ओटी और उपकरणों के अभाव में पिछले छह सालों से आंखों का ऑपरेशन बंद था। लेकिन हाल ही में हुए अधिकारियों के दौरा के दिनों में उनके हाथों कई परियोजनाएं तैयार की गईं। जिसमें हॉस्पिटल में ओटी, ओपीडी, लैब विकास के साथ उपकरणों की उपलब्धता और चिकित्सक-कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
NEWS SOURCE : livehindustan