सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर ढंडेरा स्थित मंदिर से हजारों रुपये का सामान चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर ढंडेरा निवासी राजेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि बुधवार रात अशोक नगर ढंडेरा स्थित शिव शक्ति मंदिर से चोरों ने एक बड़ा घंटा, आठ घंटी, एक मूर्ति लड्डू गोपाल, तीन त्रिशूल, पीतल के कई बर्तन और अन्य सामान चोरी कर लिया। आरोपी इस सामान को ई-रिक्शा में भरकर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखाई दिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल और ब्रजेश निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की है।
पुलिस ने इनके पास से चोरी का सारा माल बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राहुल पर तीन मुकदमे और एक गुंडा अधिनियम की कार्रवाई हुई है। वहीं दूसरे आरोपी ब्रजेश पर चोरी के दो मुकदमे और एक गुंडा अधिनियम की कार्रवाई भी हुई है।