Rishikesh News: “देहरादून में चलती बाइक में अचानक आग, युवक ने बचाई अपनी जान”

ऋषिकेश- (निधि अधिकारी) देहरादून रोड पर कोतवाली के निकट एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने धधकती बाइक में लगी आग पर काबू पाया।

बता दे की , बृहस्पतिवार की दोपहर एक बाइक सवार युवक इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर से दून तिराहे की ओर जा रहा था। कोतवाली के निकट बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक से आग की लपटे उठती देख युवक ने किसी तरह बाइक को रोका और कूदकर अपनी जान बचाई।

देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई और धूं-धूं कर जलने लगी। इस दौरान आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन स्टेशन को दी। जिस पर तत्काल अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और बाइक में लगी आग पर काबू पाया।

वही , अग्निशमन स्टेशन प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। प्रथम दृष्टतया शॉर्ट सर्किट होने की कारण बाइक में आग लगी होगी।