प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे पर भी रोक लगा दी है. ये आदेश IIT कानपुर की एक छात्रा की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के संदर्भ में दिया गया है. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 15 दिन बाद निर्धारित की है.
हालांकि बेंच ने इस मामले में एसीपी के खिलाफ हुई FIR को रद्द नहीं किया है. जस्टिस सांगवान और जस्टिस इदरीसी ने ACP मोहसिन खान को राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे की अग्रिम कार्रवाई विवेचना नहीं किए जाने का आदेश दिया है. मोहसिन खान ने हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द करने की याचिका दायर की थी.
पीड़ित का बयान हुआ दर्ज
इसी मामले में 17 दिसंबर सोमवार को कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज हुआ था. जिसमें पीड़ित छात्रा ने उन सभी आरोपों को दोहराया था जो उसने एफआईआर और पुलिस को दिए बयान में लगाए थे. बयान रिकॉर्ड होने के बाद इस मामले की विवेचक और एसआईटी की अध्यक्ष एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने करीब 15 पन्नौं के के पीड़िता के बयान को कोर्ट में पढ़ा.
सीसीटीवी में कैद हुए थे मोहसिन
छात्रा के कोर्ट में अपने बयान पर कायम रहने के साथ ही साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही पुलिस को सबूत मिलने भी शुरू हो गए हैं. आईआईटी से ली गई हॉस्टल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में मोहसिन दिखाई दिए हैं. कुछ जगह पर दोनों साथ में भी दिखे हैं. साथ ही आईआईटी के विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स पर उनके परिसर में दाखिल होने और उससे बाहर निकलने के साक्ष्य मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ और कर्मचारियों के बयान होने बाकी हैं. अब उन जगहों से भी साक्ष्य जुटाए जाएंगे, जहां-जहां मोहसिन और छात्रा का साथ आना-जाना हुआ था.
शादीशुदा होकर भी छात्रा से बनाए संबंध
बता दें कि कानपुर IIT की एक छात्रा ने ACP मोहसिन पर रेप का आरोप लगाया है. जहां एसीपी ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाया. लड़की को जब एसीपी की सच्चाई पता चली तो उसने पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर दी. जिसके बाद अफसर को लाइन हाजिर कर दिया गया. अफसर पहले से शादीशुदा है. इसके बाद भी उसने छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
NEWS SOURCE Credit : lalluram