जांच के बाद होगी कार्रवाई, कुछ तो गड़बड़ झाला है! CAU पर लगे 25 करोड़ गबन करने के आरोप

देहरादून. उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. CAU (Cricket Association of Uttarakhand) पर 3 साल में 25 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा है. हालांकि, पुलिस ने 70% आरोपों की जांच कर ली है. पूरी जांच पड़ताल के बाद आरोप सिद्ध हुए तो पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

सीएयू के अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष और CEO पर आरोप है कि इन्होंने साल 2022 से 2024 तक करीब 25 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. यह भी आरोप है कि CAU के पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल नियमों के खिलाफ एक महीने के लिए बढ़ाया गया है. इन आरोपों को लेकर एसोसिएशन के ही लोगों ने पुलिस से शिकायत की है.

इधर, इस पूरे मामले में सीओ सदर का कहना है कि सीएयू के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ करीब 25 करोड़ रुपये के वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा है. जिसकी जांच की जा रही है. 70 फीसदी आरोपों पर जांच पूरी कर ली गई है. पूरी जांच होने के बाद आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

NEWS SOURCE Credit : lalluram