Uttarakhand Nikay Chunav : फॉर्म खरीदने के लिए लगी लाइन, निकाय चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू

देहरादून: उत्तराखंड में आज से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरु हो गई है। फॉर्म खरीदने के लिए दावेदरों की भीड़ उमड़ रही है। प्रदेश के कुल 100 नगर निकायों में चुनाव होने है। जिसके लिए तेजी से नामांकन पत्र खरीदे जा रहे है। इसी बीच कुमाऊं जिले के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पद के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर नामांकन पत्र खरीदने वाले लोगों की लाइन लग गई है।

आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू

उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर नगर निगम में भी सुबह से ही नामांकन पत्र खरीदने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है। जिले के दो नगर निगम, सात नगर पालिका और 8 नगर पंचायत में मेयर, अध्यक्ष और सभासदों के लिए नॉमिनेशन फॉर्म खरीदे जा रहे है। निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रुद्रपुर नगर निगम में नामांकन खरीदने के लिए दावेदारों की लाइन लगी हुई है। हालांकि मेयर पद के लिए अभी तक एक भी फॉर्म नहीं खरीदा गया है।

उत्तराखंड में 11 नगर निगम

उत्तराखंड के 11 नगर निगम, 46 नगर पंचायत और 43 नगर पालिकाओं में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। निर्वाचन आयोग भी निकाय चुनाव की तैयारियो में जुट गया है। जल्द ही निर्वाचन कर्मियों की नियुक्त की जाएगी। देहरादून की नगर आयुक्त ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए स्ट्रांग रुम बनाया गया है। नामांकन फॉर्म जहां से खरीदे जा रहे है। वहां पर भी पुलिस तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

23 जनवरी को होगा मतदान

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे जाएंगे। वहीं 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। जिसके बाद 23 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे। उसके बाद 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की शुरु होगी।

NEWS SOURCE Credit : lalluram