Uttarakhand : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात 31 दिन अतिरिक्त मिलेंगे उपार्जित अवकाश

Uttarakhand : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात 31 दिन अतिरिक्त मिलेंगे उपार्जित अवकाश

देहरादून : उत्तराखंड में धामी सरकार ने कर्मियों को बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को मांगो को पूरा कर दिया है। जिसके बाद अब कर्मियों को 300 उपार्जित अवकाश के अलाव साल में दो बार कुल 31 दिन का उपार्जित अवकाश मिलेगा। इसके साथ ही कर्मियों को और भी सुविधाएं मिलेगी। आइए जानते है सीएम ने किन मांगों को पूरा किया है। Government employees get 31 additional days of accrued leave

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के प्रतिनिधियों ने भेंट कर कार्मिकों की मांगों के संबंध में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने संघ की मांगों सम्बन्धी पत्रावलियों पर अपनी सहमति प्रदान की है। Government employees get 31 additional days of accrued leave

मुख्यमंत्री द्वारा जिन पत्रावलियों पर स्वीकृति दी गई है, उनमें सचिवालय में कार्यरत राज्य सम्पत्ति विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को सचिवालय विशेष भत्ते को ग्रेड-पे का 50% को पुनरीक्षित करते हुए ग्रेड-पे का 85% किए जाने की स्वीकृति शामिल है। Government employees get 31 additional days of accrued leave

सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को 85 प्रतिशत सचिवालय विशेष भत्ता मिलेगा। वाहन चालकों को भी इस भत्ते के लाभ में शामिल किया गया है। वहीं, महिलाकर्मियों से बाल्य देखभाल अवकाश के दौरान वेतन से 20 प्रतिशत कटौती भी नहीं होगी। Government employees get 31 additional days of accrued leave

वहीं राज्य सरकार के कार्मिक वर्ष में 300 दिन का उपार्जित अवकाश लेने के बाद भी 1 जनवरी/1 जुलाई को अर्जित क्रमशः 16 दिन और 15 दिन के उपार्जित अवकाश का उपभोग कर सकेंगे। Government employees get 31 additional days of accrued leave

जिसके तहत कुल 31 दिन का अवकाश संबंधित वर्ष में 31 दिसम्बर तक कार्मिकों द्वारा उपभोग किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की महिला सरकारी सेवकों, एकल अभिभावक (महिला/पुरुष) को अवकाश वेतन देय होने की सहमति प्रदान की है। Government employees get 31 additional days of accrued leave

इसके साथ ही अवकाश की अवधि के दौरान बाल्य देखभाल के लिए अवकाश पर जाने से पूर्व प्राप्त वेतन के बराबर अवकाश वेतन देने की भी सहमति दी है। Government employees get 31 additional days of accrued leave