Uttarakhand : मैदानी इलाकों में गर्मी का कहर, पुलिस ने ट्रैफिक लाइट का समय किया कम, राहगीरों को मिली राहत…

Uttarakhand : मैदानी इलाकों में गर्मी का कहर, पुलिस ने ट्रैफिक लाइट का समय किया कम, राहगीरों को मिली राहत...

देहरादून : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी गर्मी का कहर जारी है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून का भ्रमण कर ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग को कम करने के निर्देश दिए हैं। ताकि राहगीरों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सके। Heat wreaks havoc in the plains, police reduced the time of traffic lights

पुलिस ने ट्रैफिक लाइट का समय किया कम

मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के कई मैदानी इलाकों के लिए हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में मौसम की मार को देखते हुए एसएसपी ने देहरादून का भ्रमण कर ये जानने की कोशिश की आखिर दून में किन-किन जगहों पर अधिक समय तक ट्रैफिक लाइट जल रही है और लोगों को ट्रैफिक सिग्नल पर कितनी देर तक खड़ा होना पड़ रहा है। Heat wreaks havoc in the plains, police reduced the time of traffic lights

राहगीरों को मिलेगी गर्मी से राहत

एसएसपी देहरादून ने राजपुर रोड से लेकर जीएमएस रोड और हरिद्वार मार्ग रिस्पना पुल तक भ्रमण करने के बाद देहरादून में जहां पर भी ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग अधिक थी। उनको तत्काल कम करने के आदेश दिए हैं। ताकि कुछ हद तक राहगीरों को गर्मी से राहत मिल सके। एसएसपी ने कहा गर्मी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है ताकि लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े। Heat wreaks havoc in the plains, police reduced the time of traffic lights