Uttarakhand Weather : अगले चार दिन इन 10 जिलों में बरसेगी आसमानी आफत…अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather : अगले चार दिन इन 10 जिलों में बरसेगी आसमानी आफत...अलर्ट जारी

देहरादून : भीषण गर्मी के बीच मौसम बदलने वाला है, पर्वतीय जिलों में अगले चार दिन आसमानी आफत बरसने वाली है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन मैदानी इलाकों में अभी उमस भरी गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। Sky disaster will rain in these 10 districts for the next four days

प्रदेश में आजकल मौसम की मार ने सबको परेशानी में डाल दिया है, उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। मैदानों से लेकर पहाड़ तक पूरा प्रदेश गर्म की मार झेल रहा है। अधिकतर क्षेत्रों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुँच गया है। मैदानी क्षेत्रों में दोपहर की चटख धूप के बीच लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सुबह-शाम सुहावना बना हुआ है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है। Sky disaster will rain in these 10 districts for the next four days

आज के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम केंद्र देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में अगले चार दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। साथ ही कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की सम्भावना है। लेकिन मैदानी क्षेत्रों में अभी गर्मी से कोई राहत मिलन की उम्मीद नहीं है और यहाँ मौसम अभी शुष्क बना रहेगा। मैदानों में लू के थपेड़ों को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ 27 से 30 मई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले चार दिन 10 जिलों में देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा में तेज आंधी के साथ बारिश की सम्भावना है। Sky disaster will rain in these 10 districts for the next four days

तापमान की स्थिति

रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान डिग्री 40.2 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस था। जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 29.1 और न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। Sky disaster will rain in these 10 districts for the next four days