चमोली : मंदिर परिसर में बुधवार को रील बनाते हुए 15 लोगों का मोबाइल आठ घंटे के लिए जब्त किया गया। साथ ही पुलिस ऐक्ट के तहत 250 का जुर्माना भी वसूल किया गया है। यात्रियों को सख्त हिदायत देते हुए फोन लौटा दिए गए। Mobile phones of 15 youth making reels in Badrinath seized
चारधाम यात्रा इन दिनों अपने चरम पर है बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष तीर्थश्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यात्रा की गलत जानकारी और व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए कुछ दिनों पहले प्रदेश सरकार ने चारों धामों के मंदिर परिसर की 50 मीटर दायरे में वीडियो और फोटो प्रतिबंधित किया था। लेकिन बदरीनाथ धाम में बीते बुधवार में इसका उल्लंघन किया गया। जिस कारण उनके फ़ोन को जमा कर चालान काटे गए। Mobile phones of 15 youth making reels in Badrinath seized
चारधाम यात्रा की पहली कार्रवाही
22 मई को बदरीनाथ धाम के मंदिर परिसर में 15 लोगों को रील बनाते पाया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर इन सभी के फोन को आठ घंटे के लिए जब्त कर लिया गया और प्रति व्यक्ति 250 जुर्माना भी वसूला गया। फोन प्रतिबंधित होने के बाद यह चारधाम में इस तरह की पहली कार्रवाई है। पुलिस ने उन्हें सख्त हिदायत देते हुए फोन को लौटाया। सरकार ने चारों धामों व हेमकुंड साहिब में मंदिर परिसरों में वीडियो-रील को प्रतिबंधित किया है। इसी बीच हरिद्वार, देवप्रयाग गंगा संगम पर भी सौ मीटर के दायरे में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। Mobile phones of 15 youth making reels in Badrinath seized