CBSE Results : हरिद्वार की मैत्री दीक्षित ने 10वीं में 99.4 फीसदी अंक प्राप्त कर किया टॉप

CBSE Results : हरिद्वार की मैत्री दीक्षित ने 10वीं में 99.4 फीसदी अंक प्राप्त कर किया टॉप

हरिद्वार : सीबीएसई बोर्ड में हरिद्वार के पब्लिक स्कूल रानीपुर की कक्षा 10 वीं की छात्रा मैत्री दीक्षित ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस बार देहरादून रीजन ने देशभर में 11वां स्थान प्राप्त किया है देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 और उत्तरप्रदेश के आठ जिलों के स्कूल आते हैं। Maitri Dixit of Haridwar topped class 10th by scoring 99.4 percent marks

आखिरकार आज सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं का इंतजार ख़त्म हो गया है, 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया गया है। इस बार 10वीं का रिजल्ट 90.97 फीसदी रहा है, जिसमें अधिकतर लड़कियों ने ही बाजी मारी है। जनपद हरिद्वार के दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा मैत्री दीक्षित ने 99.4 फीसदी अंक के साथ हरिद्वार जिले टॉप किया जबकि राज्य सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। मैत्री ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 500 अंक में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। Maitri Dixit of Haridwar topped class 10th by scoring 99.4 percent marks

मैत्री बनना चाहती है सर्जन डॉक्टर

कक्षा 10वीं की छात्रा मैत्री दीक्षित भविष्य में पढ़ाई पूरी करने के बाद सर्जन डॉक्टर बनना चाहती है। उनकी इस सफलता से परिजन काफी खुश हैं वहीं आसपास के लोग मैत्री की बधाई देने घर पहुंच रहे है। मैत्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता पिता को दिया है। Maitri Dixit of Haridwar topped class 10th by scoring 99.4 percent marks

मैत्री ने बताया की वो आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग ले रही हैं और घर पर भी चार से पांच घंटे पढ़ाई करने के बाद उन्हें यह सफलता मिली है। वे आगे भी आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेकर सर्जन डॉक्टर बनना चाहती है। उनके पिता प्रफुल दीक्षित भी बेटी की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं। Maitri Dixit of Haridwar topped class 10th by scoring 99.4 percent marks