देवबंद : देवबंद के इंद्रपुर गांव में हवा में उड़ती आई संदिग्ध वस्तु ने तेज धमाके के साथ गांव के बाहर बने प्राथमिक विद्यालय की दीवार को तोड़ दिया। आवाज सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूछताछ करते हुए पुलिस ने संदिग्ध वस्तु को कब्जे में ले लिया। Suspicious object flying in the air
गुरुवार की शाम करीब पांच बजे इंद्रपुर गांव के ग्रामीण तेज धमाके की आवाज से सहम गए। दौड़कर वह गांव के बाहर बने प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे तो देखा स्कूल की नौ इंच की दीवार का एक हिस्सा टूटा हुआ था और उसके टुकड़े दूर तक फैले हुए थे। पास ही लोहे की एक संदिग्ध वस्तु भी पड़ी थी। Suspicious object flying in the air
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से पांच किलो लोहे की वजनी चीज बरामद हुई है। घटनास्थल से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर कुटी रोड है। जहां एक स्क्रैब फैक्टरी है। वहां जाकर जांच की गई। लेकिन वहां सब कुछ ठीकठाक मिला। मामले की जांच की जा रही है। Suspicious object flying in the air
इंस्पेक्टर संजीव कुमार की माने तो लोहे की संदिग्ध वस्तु ऐसी थी कि यदि वह किसी शख्स से टकराती तो उसकी जान जा सकती थी, गनीमत रही कि यह स्कूल की दीवार से ही टकराई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। Suspicious object flying in the air