Uttarakhand : पोलिंग बूथ से गायब अधिकारी नशे की हालत में घर पर मिले…

Uttarakhand : पोलिंग बूथ से गायब अधिकारी नशे की हालत में घर पर मिले...

कोटद्वार : कोतवाली में एक मतदान अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट जुनिश कुमार की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि अधिकारी बूथ पर नहीं थे, बल्कि अपने घर पर नशे में थे। Officer missing from polling booth found in an intoxicated state at home

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर आज मतदान सम्पूर्ण हो चुका है। इस बीच एक खबर आ रही है कि कोटद्वार में एक मतदान अधिकारी अपने बूथ से गायब मिला। सेक्टर मजिस्ट्रेट जुनिश कुमार की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया कि अधिकारी बूथ पर न होकर अपने घर पर नशे में थे। Officer missing from polling booth found in an intoxicated state at home

कोतवाली में मतदान अधिकारी सुरेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जहाँ एक तरफ जनता ने बढ़ चढ़कर इस चुनाव के महापर्व में अपनी जिम्मेदार सुनिश्चित की वहीं दूसरी तरफ व्यवस्था बनाने के लिए तैनात अधिकारी ही नदारद मिले। Officer missing from polling booth found in an intoxicated state at home

पोलिंग बूथ से गायब मिले अधिकारी

सेक्टर मजिस्ट्रेट जुनिश कुमार द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 4 अपर कालावड कोटद्वार के पीठासीन अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी कि मतदान अधिकारी प्रथम सुरेश कुमार नौटियाल बूथ से बाहर गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने स्वयं बूथ पर जाकर निरीक्षण किया और सुरेश कुमार से फोन पर संपर्क किया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया फिर उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी को इसकी सूचना दी। Officer missing from polling booth found in an intoxicated state at home

नशे की हालत में घर पर मिले अधिकारी

सूचना मिलने के बाद जोनल मजिस्ट्रेट श्रीधर प्रसाद मतदान अधिकारी प्रथम सुरेश कुमार के आवास पहुंचे। जहाँ पर उन्हें मतदान अधिकारी प्रथम सुरेश कुमार नौटियाल मिले। तहरीर में मतदान अधिकारी के नशे में होने की बात लिखी गई है। जिसपर पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 में मामला दर्ज कर लिया है। Officer missing from polling booth found in an intoxicated state at home