Roorkee : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का आयोजन संपन्न।

Roorkee : स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का आयोजन संपन्न।

रुड़की (काशिफ सुल्तान) : सब्जी मंडी, पिरान कलियर मार्ग गंगानहर घाट पर आहार फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया इस आयोजन के द्वारा स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का संकल्प सभी ने लिया। स्वच्छता अभियान के दौरान उपस्थित जागरूक जनता ने भी सहयोग दिया। Swachh Bharat Swasth Bharat event concluded

आहार फाउंडेशन के निदेशक मन्नू भटनागर तथा सुरभि चांदना ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान के द्वारा शहर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है और साथ ही में स्वच्छ भारत तथा स्वस्थ भारत के उद्देश्यों की जानकारी भी देना है। Swachh Bharat Swasth Bharat event concluded

इस अवसर पर मनन घोंसला, नितिन कुमार, सुमित साहू, वंशिका, सार्थक, अंशुमान, सचिन, मनोज, सुरभि, रजत शर्मा, मुकुल, शुभम शर्मा आदि स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया। Swachh Bharat Swasth Bharat event concluded

अंत में आहार फाउंडेशन द्वारा सहयोग देने वाले सभी का आभार प्रकट किया गया। Swachh Bharat Swasth Bharat event concluded