देहरादून : देशभर के कई राज्यों में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों का जनता से वादें करने का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में बीते दिन कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी किया न्याय पत्र का नाम दिया है। Congress manifesto, guarantee of employment for youth and MSP for farmers
घोषणा पत्र ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित
आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस से टिहरी लोकसभा कॉर्डिनेटर मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी। मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया की घोषणापत्र ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित है। पहला भाग युवा न्याय दूसरा भाग नारी न्याय तीसरा भाग किसान न्याय चौथा भाग श्रमिक न्याय और पांचवा भाग ‘हिस्सेदारी न्याय है। Congress manifesto, guarantee of employment for youth and MSP for farmers
युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी
युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी दी जा रही है। जो गरीब महिला है उसे एक लाख रूपए सालाना दिया जाएगा। युवाओं को 5000 करोड़ का पैकेज केंद्र सरकार द्वारा स्टार्टअप शुरू करने के लिए दिया जाएगा। इसी तरीके से किसानों को एमएसपी और श्रमिकों को रोजगार की गारंटी है। Congress manifesto, guarantee of employment for youth and MSP for farmers
अग्निवीर योजना को किया जाएगा समाप्त
कांग्रेस के घोषणा पत्र में एससी और एसटी समेत अनुसूचित जनजाति वाले क्षेत्रों की भागीदारी का हिस्सा बढ़ाया जाएगा। टिहरी लोकसभा कॉर्डिनेटर मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि इन पंचतत्वों के माध्यम से देश को मजबूत बनाने का काम करेंगे और अग्निवीर योजना को भी पूरी तरीके से समाप्त किया जाएगा. Congress manifesto, guarantee of employment for youth and MSP for farmers