पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी के संजय रावत का लेह लद्दाख में निधन हो गया है। वे अपने पीछे 5 साल की बेटी, 6 माह के बेटे समेत पत्नी पूरा परिवार छोड़ गए हैं। Soldier dies of heart attack while on duty
लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक के कारण पौड़ी के जवान संजय रावत की मृत्यु हो गई है। जवान के निधन की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक का माहौल है। रिपोर्ट्स के अनुसार जवान पार्थिव का शव आज 5 अप्रैल को उनके पैतृक गाँव पहुंचेगा। इसके बाद श्रीनगर में उन्हें अलकनंदा नदी के किनारे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिया जाएगा। Soldier dies of heart attack while on duty
छोटे बेटी और बेटे के सिर से उठ गया पिता का साया
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के कुसली गांव के जवान संजय रावत को लेह में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। जवान की मौत से परिवार में शौक की लहर है। उनके निधन से उनकी 5 साल की बेटी और 6 माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है। संजय रावत पिछले 13 सालों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
सैनिक संजय रावत के चाचा सोहन सिंह रावत ने बताया कि सेना की तरफ से एक सूचना प्राप्त हुई थी। Soldier dies of heart attack while on duty
उसमें बताया गया कि संजय को बीते 3 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मौत हो गई। इस खबर को सुनते ही परिवार के साथ ही कुसली गांव में कोहराम मच गया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके वीर सैनिक बेटे के आकस्मिक निधन से पूरे परिवार पर गहरा शोक छा गया है। Soldier dies of heart attack while on duty