नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार होने के छह महीने बाद आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आए. जेल से बाहर आने के तुरंत बाद बाद संजय सिंह ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा कि यह जश्न मनाने का नहीं, बल्कि तानाशाह सरकार के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने का समय है. संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए. Sanjay Singh showed his attitude, said- ‘This is not a celebration, it is time for war’


संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन भी जेल में हैं. हम तानाशाह सरकार को हटाने के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस आम आदमी पार्टी को हम लोग अपना परिवार मानते हैं. इसलिए जेल से छूटा तो अपने परिवार के पास बाद में गया, पहले सुनीता केजरीवाल जी के पास गया. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के घर भी जाऊंगा. Sanjay Singh showed his attitude, said- ‘This is not a celebration, it is time for war’
तानाशाही का जवाब जनता देगी: संजय
उन्होंने कहा किमैंने भाभी के आंखों में पहली बार आंसू देखा. इस तानाशाही का जवाब देश की जनता देगी. मैं आपसे हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि अगर अपना परिवार मानते हो, तो संकल्प लो जब तक हमारे मुखिया जेल में हैं तब तक 10 गुना ज्यादा काम करेंगे. Sanjay Singh showed his attitude, said- ‘This is not a celebration, it is time for war’

बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि ये बंगारू जनता पार्टी है, जिसने देश का गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बनाया, जिसके बेटे ने 4 अन्नदाता को कुचला. जो मणिपुर को जला रहा है, उसका इस्तीफा नहीं मांगते. लेकिन जो काम कर रहे हैं उनका इस्तीफा मांग रहे हैं. ऐसे तो सभी मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा दे देंगे. कल से कोई भाजपा वाला इस्तीफा के लिए पूछे तो कहना कि प्रधानमंत्री के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है.ये लोग हमारा मनी ट्रेल ढूंढ रहे हैं. Sanjay Singh showed his attitude, said- ‘This is not a celebration, it is time for war’
हम डरने वाले नहीं हैं
संजय सिंह ने कहा कि देश के तानाशाह को अगर मेरी आवाज सुनाई दे रही है तो मैं बता दूं कि ये आंदोलन से निकली हुई पार्टी है. हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा किअरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को इसलिए पकड़कर कर जेल में डाल दिया क्योंकि वो दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे हैं. बहनों को एक-एक हज़ार रुपए देना चाहते हैं.संजय सिंह ने कहा कि आप अब आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करना चाहते हो? कैलाश गहलोत से घंटों पूछताछ हुई. गुलाब के यहां रेड डाली. ये तानाशाही चल रही है. Sanjay Singh showed his attitude, said- ‘This is not a celebration, it is time for war’

बीजेपी वाले कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं देते. ये अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा नहीं बल्कि दो करोड़ लोगों का काम रोकना चाहते हैं. सबसे बेहतर सरकार के कामों को रोकना चाहते हैं.कल को भगवंत मान को गिरफ्तार कर कहोगे कि इस्तीफा दो.क्या प्रधानमंत्री को कानून में छूट है. कल को अगर एक मुकदमा मोहाली, एक झारखंड और एक मुकदमा दीदी बंगाल में लिख देंगी तो दरोगा आकर पूछेगा कि प्रधानमंत्री घर पर हैं.तो क्या प्रधानमंत्री मोहाली, रोपड़, पश्चिम बंगाल या तमिलनाडु जांच के लिए जाएंगे? Sanjay Singh showed his attitude, said- ‘This is not a celebration, it is time for war’
अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वालों हमारे साथ मत खेलो. अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे. वो कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल चिट्ठी कैसे लिखेंगे सरकार कैसै चलाएंगे तो मैंने जेल मैनुअल पढ़ा है. सीएम असीमित चिट्ठी लिख सकते हैं. अगर सरकारी चिट्ठी है तो कोर्ट से परमिशन दे सकते हैं. जेल सुप्रिटेंडेंट अटेस्ट कर देगा. जेल भेजकर हमें सारे कानून पढ़वा रहे हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. तुम्हारे पास जितनी मजबूत लाठी है उससे मजबूत हमारे कंधे हैं. Sanjay Singh showed his attitude, said- ‘This is not a celebration, it is time for war’

रक्षा सौदे में दलाली
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा, सबको बीजेपी में जॉइन करवा लूंगा. संजय सिंह ने कहा कि मुझे तो बीजेपी वालों पर तरस आता है. वाटर घोटाले पर बात की तो उसको जॉइन करवा लिया. फिर बोले की चक्की पीसिंग लेकिन मिक्सिंग कर दिया. फिर बोले की जवानों का पैसा खा गए, आदर्श घोटाला किया उसको राज्यसभा भेज दिया. Sanjay Singh showed his attitude, said- ‘This is not a celebration, it is time for war’
मैंने जेल में बीजेपी के लिए एक नारा लिखा, जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी वो बीजेपी का उतना बड़ा पदाधिकारी. संजय सिंह ने कहा कि जब भाजपाई भ्रष्टाचार पर बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि ओसामा बिन लादेन अहिंसा पर बोल रहा है.भारतीय जनता पार्टी वो पार्टी है जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण रक्षा सौदे में दलाली लेते पकड़ा गया था. Sanjay Singh showed his attitude, said- ‘This is not a celebration, it is time for war’