उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भटवाड़ी में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुड़े। वहां पहुंचकर जनता ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया। CM Dhami reached Uttarkashi after saluting PM Modi
जनता ने किया CM धामी का स्वागत
भटवाड़ी में आयोजित रोड शो में स्थानीय लोगों ने धाकड़ धामी, धर्मरक्षक धामी के नारे लगाए। नारों के साथ उत्तरकाशी के भटवाड़ी में जनता ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया। सीएम धामी ने जनता से आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। CM Dhami reached Uttarkashi after saluting PM Modi
PM मोदी का प्रणाम लेकर उत्तरकाशी पहुंचे CM
सीएम धामी ने गांव के बड़े-बुजुर्गों को पीएम मोदी का प्रणाम किया। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर कमल खिलेगा। CM Dhami reached Uttarkashi after saluting PM Modi
बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्रपुर से उत्तराखंड की जनता को आह्वान किया था कि आप लोग अपने गांव जाकर अपने बड़े-बुजुर्गों को भी मेरा प्रणाम करें। CM Dhami reached Uttarkashi after saluting PM Modi