हरिद्वार : पिछले दो साल लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही भावना पांडेय ने एन वक्त पर चुनाव लडने से इनकार कर दिया हैं। हरिद्वार से बसपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था। हालांकि अब बसपा ने सिंबल नहीं दिया था। वहीं बसपा ने अब नए प्रत्याशी का चयन कर लिया है। जिसके नाम की घोषणा शाम तक किए जाने की उम्मीद है। Bhavna Pandey withdrew from the field
भावना पांडेय ने बताया कि मैं त्रिवेंद्र सिंह रावत को राखी बांधती हूं और बसपा से लडना मेरे लिए सही नहीं रहता। क्योंकि बसपा का भी जनाधार लगातार घट रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद कुछ ओर था जिसे मैंने पूरा कर लिया है। उन्होंने अब चुनाव ना लडने का ऐलान किया है। Bhavna Pandey withdrew from the field
बसपा ने किया नए प्रत्याशी का चयन
वहीं माना जा रहा था कि बसपा से उमेश कुमार आ सकते हैं। लेकिन उमेश कुमार ने साफ कर दिया कि वो निर्दलीय ही चुनाव लडेंगे। वहीं बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने बताया कि बसपा के नए प्रत्याशी का चयन कर लिया गया है। Bhavna Pandey withdrew from the field
सूत्रों के अनुसार, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से पूर्व में बसपा के सिंबल पर विधायक रहे मौलाना जमील अहमद को बसपा हरिद्वार लोकसभा के चुनावी मैदान में उतार दिया है। Bhavna Pandey withdrew from the field