Uttarakhand Weather : बदला मौसम का मिजाज, पर्वतीय जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट…

Uttarakhand Weather : बदला मौसम का मिजाज, पर्वतीय जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट...

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां बुधवार को मौसम के तेवर तल्ख थे। वहीं गुरुवार को राजधानी देहरादून में सुबह से ही बदल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। Weather changed, rain alert issued for hilly districts.

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दो दिनों तक चमोली, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की ऊंचाई वाली चोटियों में हल्का हिमपात होने की संभावना है। वहीं आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। Weather changed, rain alert issued for hilly districts.

बारिश के आसार

बता दें दून में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जो कि इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। Weather changed, rain alert issued for hilly districts.

जिससे सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें और निचले इलाकों में झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं। Weather changed, rain alert issued for hilly districts.