रुड़की : रुड़की, बीएसएमपीजी कॉलेज के स्विप तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गणेशपुर और रेलवे स्टेशन के पास नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। Street drama organized on voter awareness
इससे पहले विद्यालय के छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए, प्रजातंत्र से नाता है, वोट देना आता है, आओ मिलकर या कम करें, सबसे पहले मतदान करें, आदि प्रेरक तारों से आम नागरिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। Street drama organized on voter awareness
उसके बाद छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। नुक्कड़ नाटक तथा रैली के प्रस्तुतीकरण में स्वीप की नोडल अधिकारी डॉ सुनीता कुमारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉक्टर इंदु अरोड़ा ने प्रमुख भूमिका निभाई। Street drama organized on voter awareness
नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुतीकरण में मोनिका, रेशमा, सिमरन, राशिका, खुशी, पायल, शिवानी ने अपने अभिनय द्वारा उपस्थित दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। साथ में ज्योति, तनु, अनुराधा, आकाश, आदित्य, सोमेश आज छात्राओं ने पूरे जोश के साथ आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। Street drama organized on voter awareness