Uttar Pradesh : मिलावट का जहर पतंजलि ब्रांड के रिफाइंड का नमूना जांच में फेल…अन्य जगह छापेमारी जारी….

Uttar Pradesh : मिलावट का जहर पतंजलि ब्रांड के रिफाइंड का नमूना जांच में फेल...अन्य जगह छापेमारी जारी….

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में पतंजलि ब्रांड का रिफाइंड तेल खराब पाया गया है। इसके नमूने के जांच में अज्ञात रसायन मिला है। इसको सेहत के लिए असुरक्षित बताया गया है। Sample of Patanjali brand refined poison of adulterated poison fails in the test

एफएसडीए के जिला अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बीते साल 30 दिसंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने एत्मादपुर के भागूपुर स्थित पतंजलि फूड्स लिमिटेड से रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल का नमूना लिया था। Sample of Patanjali brand refined poison of adulterated poison fails in the test

खाद्य कारोबारकर्ता किरावली निवासी सौरभ कुमार लवानिया और निर्माता कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड गांधीधाम कच्छ, गुजरात है। लैब में साबुनीकरण मान की जांच में अज्ञात रसायन मिला है। इसे अधोमानक और असुरक्षित बताया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जा रही है। Sample of Patanjali brand refined poison of adulterated poison fails in the test

नमकीन में घुनी मूंगफली, ब्रेड में मिली फफूंदी
बाजार में नमकीन भी घटिया मिल रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में मूंगफली घुनी हुई मिली। ब्रेड में फंफूदी पाई गई। बीते साले नमकीन के आठ नमूनों में से छह फेल मिले। बेकरी प्रोडक्ट के 16 नमूनों में से छह फेल पाए गए। Sample of Patanjali brand refined poison of adulterated poison fails in the test

जिला अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि नमकीन घटिया और मिलावटी मिली। घुनी हुई मूंगफली और बेसन में रंग पाया गया। गुणवत्ता भी खराब मिली, इसी कारण छह में तीन मिस ब्रांड, एक असुरक्षित और दो अधोमानक पाए गए। Sample of Patanjali brand refined poison of adulterated poison fails in the test

बेकरी प्रोडक्ट में चार अधोमानक, एक असुरक्षित और एक मिसब्रांड मिला। ब्रेड-बन में फफूंद मिली। इसमें दुर्गंध भी आ रही थी। जांच में इनको खाने योग्य नहीं बताया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें जुर्माना भी लगा है। इस नंबर 18001805533 पर मिलावट की शिकायत करें। Sample of Patanjali brand refined poison of adulterated poison fails in the test

महेश इडिबल ऑयल पर छापा, 469 किलो मसाले जब्त
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने शमसाबाद रोड दिगनेर स्थित महेश एडिबल ऑयल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड की मसाला एवं सरसों तेल विनिर्माण प्रतिष्ठान पर छापा मारा। करीब 469 किलो मसाले जब्त किए, इनकी कीमत 8.06 लाख रुपये है। पैकिंग में नियमों की अनदेखी की जा रही थी। जांच के लिए 16 नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं। Sample of Patanjali brand refined poison of adulterated poison fails in the test

जिला अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि होली पर मिलावटी सामान की बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टीम को प्रतिष्ठान में बोरों में मसालों के पैकेट भरे हुए मिले। जांच करने पर संजलि ब्रांड पर मानकों की अनदेखी थी। टीम ने 209 किलो मीट मसाला, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये है। इसके बोरों पर मीट लिखा था। 80 किलो चिकन मसाला की कीमत छह लाख रुपये है। इसमें पांच रुपये के रैपर में मसाले थे। Sample of Patanjali brand refined poison of adulterated poison fails in the test