Roorkee : उमेश कुमार को कांग्रेस से टिकट मिला तो क्या होगा?

Roorkee : उमेश कुमार को कांग्रेस से टिकट मिला तो क्या होगा?

रूड़की (काशिफ सुल्तान) : जैसी की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है की हरिद्वार लोकसभा सीट से खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा कांग्रेस की पहली पसंद बने हुए हैं तो अगर ऐसा हो जाता है तो उत्तराखंड की राजनीति के समीकरण बदल जायेंगे। भाजपा ने हरिद्वार लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घोषित कर दिया है तो ऐसे में उमेश कुमार भरी पड़ सकते है त्रिवेंद्र सिंह रावत पर। What will happen if Umesh Kumar gets ticket from Congress?

उमेश कुमार ने कई स्टिंग किए है त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर और शिक्षा माफिया के नाम से मशहूर hakam सिंह से भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी रिश्ते थे तो युवाओं में इस बात को लेकर भी त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर नाराजगी है। उमेश कुमार ने कई आरोप भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऊपर लगाए थे उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान। त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऊपर सीबीआई जांच भी बैठी थी। दूसरी ओर उमेश कुमार ने सबसे पहले विधायक के तौर पर जो कार्य किए उन कार्यों की वजह से वो हर वर्ग में मशहूर हो गए हैं । What will happen if Umesh Kumar gets ticket from Congress?

पानी की निकासी हो या सड़कें बनवाने का काम गरीब लड़कियों की शादी से तो उमेश कुमार ने रिकॉर्ड ही कायम कर दिया है। क्रिकेट टूर्नामेंट में भी युवा उमेश कुमार को ही बटोर अतिथि बुलाते हैं और उमेश कुमार भी किसी का दिल नहीं तोड़ते। भंगेड़ी की सड़क को लेकर सेना के अफसरों तक s Umesh Kumar उलझ गए थे तो ऐसे में लोगों की पसंद आज के समय में सिर्फ उमेश कुमार बने हुए हैं। कॉन्ग्रेस लोकसभा हरिद्वार से उमेश कुमार को प्रत्याशी बनाती है तो उमेश कुमार की जीत तय है। और कांग्रेस के लिए उत्तराखंड में अपने पैर मजबूत करने का मोका भी। What will happen if Umesh Kumar gets ticket from Congress?

ऐसे में खानपुर विधानसभा के उपचुनाव में तो उमेश कुमार समर्थित प्रत्याशी का जीतना तो तय है ही मंगलोर के उपचुनाव में भी कांग्रेस को उमेश कुमार की इमेज का फायदा मिलेगा। आने वाले समय में रुड़की का विधायक भी कांग्रेस से हो सकता है। कुल मिला कर उमेश कुमार शर्मा कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं। What will happen if Umesh Kumar gets ticket from Congress?