Dehradun : CM धामी ने CAA फैसले को बताया ऐतिहासिक…कहा – ‘मोदी है तो मुमकिन है’

Dehradun : CM धामी ने CAA फैसले को बताया ऐतिहासिक...कहा - ‘मोदी है तो मुमकिन है’

देहरादून : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) देश में लागू हो गया है। सोमवार शाम को केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिस पर सीएम धामी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया ये पोस्ट कर कहा है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’। CM Dhami called the CAA decision historic

नागरिकता संशोधन अधिनियम हुआ देश में लागू

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में नागरिक संशोधन कानून लागू कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके साथ ये कानून प्रभावी भी हो गया है। कानून प्रभावी होने के साथ ही 4 साल 2 महीने के लंबे इंतजार के बाद इसे लागू किए जाने के साथ ही पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले अल्पसंख्यक गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। CM Dhami called the CAA decision historic

ये कदम है कि ऐतिहासिक – CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यह बाद ऐतिहासिक कदम है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया है। जिस तरीके से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई। अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया ठीक उसी तरह से नागरिक संशोधन कानून को मोदी सरकार ने लागू कर वादा पूरा कर दिया है। पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान में जिन लोगों पर अत्याचार हुआ और वह भारत आए उन्हें अब भारत की नागरिकता मिल जाएगी। CM Dhami called the CAA decision historic

‘मोदी है तो मुमकिन है’ – CM धामी

सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी और गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये कदम राष्ट्रहित में उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को परिलक्षित करता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके तीसरे कार्यकाल में भी इसी प्रकार देश को सशक्त करने वाले निर्णय लिए जाते रहेंगे। CM Dhami called the CAA decision historic