New Delhi : संकट का सामना कर रही है देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी…

New Delhi : संकट का सामना कर रही है देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी...

नई दिल्ली (काशिफ सुल्तान) : Vodafone Idea Update: वित्तीय संकट का सामना कर रही देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 20,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने पर अपनी मुहर लगा दी है. ये फंड इक्विटी या फिर इक्विटी लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए जुटाया जाएगा. कंपनी ने बताया कि 2 अप्रैल 2024 को कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाएगी जिसमें इसमें मंजूरी मिल जाने के बाद आने वाली तिमाही में फंड जुटाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. The country’s biggest telecom company is facing crisis

इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रही देश की इस बड़ी टेलिकॉम कंपनी के सामने ये सब करने की मज़बूरी आ गयी है कंपनी को अपन वुजूद बचाने के लिए ये करना ज़रूरी हो गया है. The country’s biggest telecom company is facing crisis

स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने बताया कि 27 फरवरी 2024 को कंपनी की हुई बैठक में इक्विटी के जरिए 20000 करोड़ रुपये जुटाने को अपनी मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने मैनेजमेंट को इंटरमीडियेरीज, बैंकर्स और वकीलों के नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी है जिससे फंड जुटाने की कवायद को पूरा किया जा सके. 2 अप्रैल 2024 को कंपनी के शेयरहोल्डर्स की बैठक होगी जिसमें फंड जुटाने की मंजूरी ली जाएगी. कंपनी ने बताया कि पोस्ट-शेयरहोल्डर्स अप्रूवल के बाद आने वाले तिमाही में इक्विटी फंड जुटाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. The country’s biggest telecom company is facing crisis

45000 करोड़ रुपये जुटाया जाएगा

कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि फंड जुटाने की इस कवायद में वादे के मुताबिक प्रमोटर्स भी हिस्सा लेंगे. कंपनी ने बताया कि अपने लेंडर्स के साथ भी कर्ज के जरिए फंडिंग को लेकर चर्चा कर रही है जो कि इक्विटी के जरिए फंड जुटाने के बाद पूरा किया जाएगा. इक्विटी और डेट के जरिए कंपनी कुल 45000 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी पर कुल बैंक कर्ज फिलहाल 4500 करोड़ रुपये है.  वित्तीय संकटों का सामना कर रही वोडाफोन आईडिया कंपनी अपना क़र्ज़ भी चुकाएगी The country’s biggest telecom company is facing crisis

5जी सेवा किया जाएगा रोलआउट 

कंपनी ने बताया कि इक्विटी और डेट फंड के जरिए कंपनी 4जी कवरेज को बढ़ाने के साथ 5जी सेवा के रोलआउट के साथ विस्तार योजना पर खर्च करेगी. इस निवेश के जरिए कंपनी को प्रतिस्पर्धा में खुद को बोहतर करने के साथ बेहतर कस्टमर सर्विस दे सकेगी. The country’s biggest telecom company is facing crisis