Breaking: स्पाइसजेट की फ्लाइट में लगी आग यात्रियों में मचा हड़कंप मौके पर फायर ब्रिगेड।

नई दिल्ली : दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को इंजन रखरखाव कार्य के दौरान स्पाइसजेट के एक विमान में आग लग गई, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आनन-फानन में मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
हालांकि आग से स्पाइसजेट की फ्लाइट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा एयरलाइन कंपनी का कहना है कि विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित है।
बयान में कहा गया “25 जुलाई को रखरखाव के तहत स्पाइसजेट Q400 विमान, निष्क्रिय पावर इंजन ग्राउंड रन करते समय, एएमी ने इंजन 1 पर आग की चेतावनी देखी, उन्होंने आगे कहा, तुरंत विमान के अग्निशामक को एक्टिव कर दिया गया, एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं।
आग लगने की घटना ऐसे समय में हुई, जबकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट को अपनी बड़ी हुई निगरानी हटा दिया है, प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रही एयरलाइन को हाल ही में बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था।