Haridwar : देहरादून के युवक की हरिद्वार के होटल में आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Haridwar : देहरादून के युवक की हरिद्वार के होटल में आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस...

हरिद्वार : देहरादून के विकास नगर के रहने वाले एक युवक ने हरिद्वार में एक होटल में फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। युवक के आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। Dehradun youth commits suicide in Haridwar hotel

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान के दौरान होटल प्रबन्धक और वेटर से भी जानकारी ले रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रानीपुर मोड़ पर जमना पैलेस के समीप होटल कन्हैया में देहरादून विकासनगर निवासी नितिन मेहरा नाम के युवक ने बीते रोज शाम 5 बजे के लग्भग होटल में कमरा लिया था। उसने कमरे में रहने का कारण हरिद्वार में शादी में शामिल होने आया बताया था। कमरे में देर रात युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। Dehradun youth commits suicide in Haridwar hotel

होटल वालों को घटना का पता सुबह चला जब 12 बजे चेकआउट के समय युवक ने काफी आवाज लगाने के बाद भी कमरा नही खोला तो वेटर ने खिड़की से झांककर देखा तक उसके होश उड़ गए। कमरे में युवक का शव फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारा और शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेजा। Dehradun youth commits suicide in Haridwar hotel

मायापुर चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह बिष्ट ने बताया कि युवक का नाम नितिन मेहरा 30 वर्ष पुत्र श्रीपाल मेहरा है। युवक विकास नगर देहरादून का रहने वाला। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है जिनके पहुंचने पर ही युवक की आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा जिसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर पाएगी। Dehradun youth commits suicide in Haridwar hotel