Roorkee : 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी कैडेट्स का जोरदार स्वागत…

Roorkee : 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी कैडेट्स का जोरदार स्वागत...

रूड़की : दिनांक 26 फरवरी 2024 को बटालियन प्रांगण में स्नो स्कीइंग कैम्प, पहलगाम (कश्मीर) में प्रतिभाग कर वापस आए एनसीसी कैडेट्स का जोरदार स्वागत किया गया । प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स में बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की की कैडेट साक्षी नेगी, कैडेट किरण व कैडेट कुमारी चन्ना मुख्य रहे । Warm welcome to 84 Uttarakhand Battalion NCC cadets

इन कैडेट्स द्वारा उत्तराखंड राज्य के दल के रूप में इस कैम्प में प्रतिभाग किया गया । इन तीनों कैडेट्स द्वारा बर्फ पर स्कीइंग की ट्रेनिंग ली गई एवं बर्फ में फसे पर्वतारोहीयो को रेस्क्यू करने के तरीकों को सीखा गया । तीनो प्रतिभागियों द्वारा इस राष्ट्रीय स्तर के कैम्प में उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया व मैडल प्राप्त किये गए। Warm welcome to 84 Uttarakhand Battalion NCC cadets

आज बटालियन पहुंचने पर कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा इन कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया गया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की । एनसीसी विभाग के विभागाध्यक्ष मेजर जनरल अतुल रावत, एवीएसएम द्वारा भी इन कैडेट्स से ऑनलाइन कांफ्रेंस के जरिये वार्ता की गई व इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर इनको शुभकामनाएं दी । अपने संबोधन में विभागाध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि कठिन परिश्रम से ही सफलता आपके कदम चूमती है, जीवन में असफल होने से अच्छा एक बार पूर्ण प्रयास लगाकर मेहनत की जाए । Warm welcome to 84 Uttarakhand Battalion NCC cadets

इस कैम्प में कैडेट्स को लेकर जाने व वापस लाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी श्री सत्य नारायण मंदिर इंटर कॉलेज, मखदूमपुर की ऑफिसर कैडेट श्रीमती ईशा चौधरी द्वारा की गई । आज कैडेट्स के सम्मान समारोह के अवसर पर सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री अजय कुमार त्यागी, मुख्य सहायक श्री गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक “प्रशिक्षण” श्री रवि कपूर, श्री शैलेंद्र डबराल, डीईओ श्री धर्म सिंह, सूबेदार संजय सामल, सूबेदार पंकज पाल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार धीरेश रमोला, हवलदार देवेंद्र, हवलदार प्रकाश आदि उपस्थित रहे । Warm welcome to 84 Uttarakhand Battalion NCC cadets