हरिद्वार : बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाने वालों के लिए बुरी खबर है। ट्रैफिक पुलिस अब बुलेट से चलने वाले पटाखों को लेकर सख्त रवैया पनाये हुए है। हरिद्वार में पुलिस कई युवकों को मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर टशन दिखाना भारी पड़ा गया। Strictness of traffic police Bullet motorcycles are no longer safe.
SSP के निर्देश पर पुलिस का सघन चैकिंग अभियान
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर हरिद्वार पुलिस व सीपीयू हरिद्वार पुलिस द्वारा शहर से लेकर देहात क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों सड़कों-चौराहों पर बाईक,बुलेट मोटर साईकिल पर रैट्रो एवं मॉडिफाइड साईलेंसर से अत्यधिक धूआं और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया। Strictness of traffic police Bullet motorcycles are no longer safe.
दर्जनों वाहन चालकों के किए चालान
चैकिंग के दौरान नियम विरुद्ध मिलने पर चालानी कार्यवाही करते हुए सैकड़ो की संख्या में वाहनों को चेक करते हुए कमी पाए जाने पर 20 वाहनों से भारी जुर्माना वसूला गया। जबकि एक वाहन को कमियों के साथ-साथ कागजात न होने के कारण सीज कर वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत दी है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि आने वाले समय में हम इस कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। Strictness of traffic police Bullet motorcycles are no longer safe.